विप्रो को स्वीडिश कंपनी से ब़डा ठेका मिला
Source : business.khaskhabar.com | Feb 08, 2016 | 

बेंगलुरू। वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसे स्वीडन की कंपनी आसा एब्लॉय से पांच वर्ष की अवधि वाला सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अवसंरचना प्रबंधन का एक ठेका मिला है। विप्रो ने यहां एक बयान में कहा, ""इस ठेके के तहत एब्लॉय के यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीकी (ईएमईए) क्षेत्र में डाटा सेंटरों के एकीकरण और क्लाउड आधारित सेवा मॉडल शुरू करने का काम किया जाएगा।"" कंपनी ने हालांकि यह नहीं बताया कि इस ठेके से उसे कितनी आय होगी।
एब्लॉय के मुख्य सूचना अधिकारी जेंस नील्सन ने कहा, ""विप्रो के साथ साझेदारी हमारे कारोबारी संचालन के लिहाज से रणनीतिक कदम है। अपने डाटा सेंटर अवसंरचना में विप्रो के सहयोग से हम अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए क्षमता बढ़ा सकते हैं और संयुक्त रूप से नवाचार पर काम कर सकते हैं।""
विप्रो के नॉर्डिक क्षेत्र के प्रमुख कार्ल-हेनरिक हॉल्ट्राम ने बयान में कहा, ""हमारे समाधान में एक आईटी सेवा मॉडल होगा, जिसमें संचालन की तत्परता के लिए उपयोगकर्ता के लिए सुविधाजनक सेवा कैटलॉग भी होगा।""