व्हाट्सअप से अब फ्री मे करिए कॉल!
Source : business.khaskhabar.com | Mar 13, 2015 | 

अगर आप मोबाइल पर फ्री मे कॉल करना चाहते है तो यह खबर आपके लिए है। फ्री में डेटा और मैसेज ट्रांसफर की सुविधा देने वाले ऎप वॉट्सऎप ने आखिकार लंबे इंतजार और कई अटकलों के बाद लोगों को सबसे बडी खुशखबरी दे ही दी। जिस कॉलिंग फीचर का सबको बडी बेसब्री से इंतजार था, वह अब वाकई मिल रहा है। इसके लिए आपको वॉट्सऎप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा।
बता दें कि वॉट्सऎप की वेबसाइट या ब्लॉग पर यह वर्जन उपलब्ध नहीं है। इससे पहले भी वॉट्सऎप ने थोडे-थोडे वक्त के लिए यह अपडेट रिलीज किया था, लेकिन इस बार कोई भी यूजर इस फीचर को ऎड कर सकता है।
ऎसे शुरू करें कॉलिंग फीचर को...
1. कॉलिंग फीचर ऎक्टिवेट करने के लिए लेटेस्ट वर्जन को आप यहां क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।
2. डाउनलोड करने के बाद अपनी सिक्यॉरिटी सेटिंग्स में जाएं और अननॉक सॉर्स से ऎप डाउनलोड करने की सेटिंग को चुनें।
3. उसके बाद यह ऎप इन्स्टॉल कर लें। आपका पुराना वर्शन अपडेट हो जाएगा।
4. अब आपके जिस दोस्त के पास वॉट्सऎप कॉलिंग फीचर ऎक्टिवेटेड है, वह आपको वॉट्सऎप से कॉल करेगा और आप कॉल रिसिव कर लेंगे तो आपके पास भी यह फीचर आ जाएगा।
5. फीचर ऎड होने के बाद ये दो नई चीजें आपको वॉट्सऎप में देखने को मिलेंगी। अगर कॉल काटने के बाद आपकी स्क्रीन पर ये फीचर न दिखें तो दो-तीन बार ऎप को री-स्टार्ट करें। फिर भी न आए तो अपना फोन री-स्टार्ट करें। फीचर्स दिखने लगेंगे।