businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वोल्वो ने आइशर मोटर्स में अपनी 4.7 फीसदी हिस्सेदारी बेची

Source : business.khaskhabar.com | Mar 05, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Volvo sells 4.7 percent stake in Eicher Motorsचेन्नई। यूरोपीय ट्रक निर्माता कंपनी एबी वोल्वो ने बुधवार को आइशर मोटर्स में अपनी 4.7 फीसदी हिस्सेदारी करीब 31 करो़ड डॉलर में बेच दी। यह जानकारी आइशर मोटर्स के एक अधिकारी ने दी। आइशर मोटर्स के एक प्रवक्ता ने आईएएनस को नई दिल्ली से फोन पर बताया, ""वोल्वो ने आईशर मोटर्स में 4.7 फीसदी हिस्सेदारी (12.7 लाख शेयर) करीब 31 करो़ड डॉलर में बेच दी।"" उन्होंने हालांकि इस बात से अनभिज्ञता प्रकट की कि वोल्वो ने बुधवार को बाजार में अपनी हिस्सेदारी बेचने से पहले आइशर के प्रमोटर को खारिज करने का प्रथम अधिकार देने की पेशकश की या नहीं। उनके मुताबिक वोल्वो का यह आइशर में पोर्टफोलियो निवेश था। आइशर मोटर्स के मुताबिक, वोल्वो द्वारा हिस्सेदारी बेचने का ट्रक निर्माता साझा उपक्रम कंपनी वीई कमर्शियल वेहिकल्स लिमिटेड (वीईसीवी) पर कोई असर नहीं होगा। यूरोपीय कंपनी ने वीईसीवी में 45.6 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। इसके अलावा वोल्वो ने आइशर मोटर्स में 22.75 लाख शेयर यानी 8.4 फीसदी हिस्सेदारी भी खरीदी थी। इसी 22.75 लाख शेयर में से वोल्वो ने 12.7 लाख शेयर यानी करीब 4.7 फीसदी हिस्सेदारी बेची है।