वोल्वो की नई कार लॉन्च, कीमत 77.9 लाख रूपए
Source : business.khaskhabar.com | May 13, 2015 | 

नई दिल्ली। स्वीडन की कार निर्माता कंपनी वोल्वो ने अपने एसयूवी एक्ससी90 का नया संस्करण लॉन्च किया जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 77.9 लाख रूपऎ तक है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि वोल्वो एक्ससी90 के लिए ऑर्डर शुरू हो गए है।
गाडी की आपूर्ति सितंबर 2015 में शुरू होगी। गाडी के इंस्क्रिप्शन ट्रिम संस्करण की कीमत 77.9 लाख रूपए तथा मोमेंटम ट्रिम संस्करण की कीमत 64.9 लाख रूपए होगी। वोल्वो ऑटो इंडिया इस समय भारत में 5 मॉडल की कारें बेचती है।