वोल्वो कारों की बिक्री सितंबर में बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Oct 02, 2015 | 

स्टॉकहोम। वोल्वो कार्स ने कहा है कि सितंबर महीने में उसकी बिक्री गत वर्ष की समान अवधि के मुकाबले अधिक रही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कंपनी ने गुरूवार को जारी अपने बयान में कहा है कि यूरोप और अमेरिकी बाजारों में बिक्री 2.4 फीसदी बढ़ी है। अमेरिका में सितंबर महीने की बिक्री 18.4 फीसदी बढ़ी है, हालांकि पश्चिमी यूरोप में बिक्री गत वर्ष के मुकाबले थो़डी कम रही है। यूरोप में 2015 में अब तक कुल बिक्री हालांकि साल-दर-साल आधार पर 5.4 फीसदी अधिक रही। कंपनी के विपणन, बिक्री और ग्राहक सेवा उपाध्यक्ष अलैन विसेर ने कहा, ""अमेरिका और यूरोप में बिक्री में हुई वृद्धि नए एसयूवी मॉडल वोल्वो एक्ससी90 को ग्राहकों से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया का परिचायक है।"" कंपनी ने 2015 में अब तक करीब 3,46,000 कारें बेच ली हैं, जो गत वर्ष की समान अवधि के मुकाबले दो फीसदी अधिक है।