businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वोल्वो चीन के संयुक्त उपक्रम का ट्रक निर्यात बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | July 29, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Volvo China JV truck exports surge बीजिंग। चीन की दूसरी सबसे ब़डी ट्रक निर्माता कंपनी डोंगफेंग मोटर कारपोरेशन ने बुधवार को कहा कि स्वीडन के वोल्वो समूह के साथ उसके संयुक्त उपक्रम का ट्रक निर्यात 2015 की पहली छमाही में साल-दर-साल आधार पर 150 फीसदी बढ़ा। डोंगफेंग कमर्शियल वेहिकल्स (डीएफसीवी) ने आलोच्य अवधि में वियतनाम, म्यांमार, पाकिस्तान, रूस, चीली और पेरू को 3,900 ट्रक निर्यात किए।

संयुक्त उपक्रम कंपनी में वोल्वो की 45 फीसदी हिस्सेदारी है। डोंगफेंग मोटर कारपोरेशन के एक प्रवक्ता के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कहा कि इस वृद्धि से लगता है कि पूरे साल का ट्रक निर्यात 5,000 के लक्ष्य से कहीं ज्यादा रहेगा। केंद्रीय प्रांत हुबेई की कंपनी डीएफसीवी 2024 तक भारी और मध्यम दर्जे के ट्रकों के निर्यात बाजार में अपनी 15 फीसदी हिस्सेदारी बरकरार रखना चाहती है। कंपनी को मुख्य प्रतियोगिता साइनोट्रक, जेएसी और फोटोन से मिल रही है। घरेलू बाजार में कंपनी ने इन किस्मों की 62,800 ट्रक बेची है, जहां कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 16.2 फीसदी है।