चीन में फॉक्सवैगन की बिक्री घटी
Source : business.khaskhabar.com | Jan 12, 2016 | 

तिआनजिन। चीन में 2015 में वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन के वाहनों की बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज की गई। कंपनी की लग्जरी कारों की मांग में हालांकि वृद्धि बनी हुई है। 2015 में फॉक्सवैगन मॉडल की बिक्री 4.6 प्रतिशत घटकर 26.3 लाख रही। ऑडी की बिक्री 1.4 प्रतिशत लुढ़क कर 5,70,000 रही। कंपनी की लग्जरी कारों की बिक्री में वृद्धि जारी है।
इस समीक्षाधीन अवधि में पोर्श की बिक्री 23.6 प्रतिशत बढ़कर 58,000 रही, जबकि लेम्बोर्गिनी की बिक्री 17.8 प्रतिशत बढ़कर 278 युनिट रही। इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री 35.5 लाख रही, जो पिछले साल 36.8 लाख थी। चीन में फॉक्सवैगन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जोचेम हीजमन ने बताया कि कंपनी भविष्य में स्पोट्र्स यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूवी) व इलेक्ट्रिक कारों पर ध्यान केंद्रित करेगी। कंपनी की चीनी बाजार में 21 अलग-अलग मॉडल उतारने की भी योजना है।