फॉक्सवैगन ने लॉन्च की नई पोलो कार
Source : business.khaskhabar.com | Sep 08, 2015 | 

नई दिल्ली। जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार पोलो का एक नया संस्करण सोमवार को पेश किया जिसकी मुंबई शोरूम में कीमत 5.24 लाख रूपए से 8.42 लाख रूपए के बीच है। फॉक्सवैगन ग्रूप सेल्स इंडिया के निदेशक (फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स) माइकल मेयर ने एक बयान में कहा, "नई पोलो के साथ हमने अपने ग्राहकों के लिए ड्राइविंग का आराम बढाया है।" उन्होंने कहा कि कंपनी को विश्वास है कि पोलो में नई खूबियां डाले जाने से देशभर में इस त्यौहारी सीजन में कार खरीदारों को नया संस्करण और आकषिर्त करेगा।