फोक्सवैगन को जर्मनी में कारें रिकॉल करने का आदेश
Source : business.khaskhabar.com | Oct 16, 2015 | 

बर्लिन। जर्मन फेडरल मोटर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (केबीए) ने गुरूवार को कार निर्माता कंपनी फोक्सवैगन को 24 लाख डीजल कारें रिकॉल करने का आदेश दिया। जर्मन टेलीविजन चैनल एआरडी के मुताबिक केबीए के एक प्रवक्ता ने कहा, ""हम फोक्सवैगन को वाहन रिकॉल करने का आदेश देते हैं।"" समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, केबीए ने कंपनी द्वारा स्वेच्छा से ही उत्सर्जन स्कैंडल से प्रभावित कारों को ठीक करने के विचार को खारिज किया। कंपनी ने इससे पहले केबीए को स्कैंडल से निपटने की अपनी व्यापक योजना पेश की है।
अमेरिकी पर्यावरण सुरक्ष एजेंसी ने सितंबर में खुलासा किया था कि फोक्सवैगन की डीजल कारों में उत्सर्जन जांच को धोखा देने वाले सॉफ्टवेयर लगाए गए हैं। इस डिफीट डिवाइस के कारण प्रयोगशाला जांच के दौरान कार का प्रदूषण स्तर सीमा के अंदर रहता है, लेकिन खुली स़डक पर परिचालन के दौरान कार से नाइट्रोजन ऑक्साइड का उत्सर्जन सीमा से 40 गुना अधिक होता है। फोक्सवैगन ने स्वीकार किया है कि दुनियाभर में उसकी 1.1 करो़ड डीजल कारें इस स्कैंडल से प्रभावित हो सकती हैं।