स्पोर्टी और स्टाइलिश से भरपूर फॉक्सवैगन की नई कार
Source : business.khaskhabar.com | Jan 19, 2015 | 

मुंबई। स्पोर्टी और स्टाइलिश कार खरीदने की चाहत रखने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। कार बनाने वाली यूरोप की सबसे बडी कंपनी फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार में नई क्रॉसओवर कार पोलो एमपीआई पेश की। कंपनी के निदेशक माइकल मेयर ने यहां बताया कि 1.2 लीटर (1200 सीसी) पेट्रोल इंजन कार को 74 ब्रेक हॉर्स पावर (बीएचपी) और 110 न्यूटन मीटर (एनएम) टॉर्क के साथ पेश किया गया है। इसकी माइलेज 16.47 किलोमीटर प्रति लीटर है। उन्होंने कहा कि इसकी बुकिंग 15 जनवरी से शुरू हो गई है और मुंबई में एक्स शोरूम कीमत 6.94 लाख रूपए से आरंभ होगी।