वोडाफोन के अरूण ओला से जुडे
Source : business.khaskhabar.com | July 07, 2015 | 

नई दिल्ली। टैक्सी सेवा से जुडी ऎप, ओला ने वोडाफोन समूह के मुख्य कार्यकारी अरूण सरीन को स्वतंत्र निदेशक के तौर पर अपने निदेशक मंडल में नियुक्त किया है। ओला ने एक बयान में कहा कि सरीन ओला की कुल कारोबारी नीति में सलाहकार की भूमिका निभाएंगे जिससे बाजार में उसकी वृद्धि और नेतृत्व की स्थिति मजबूत होगी। ओला के सह संस्थापक और मुख्य कार्यकारी भविश अग्रवाल ने कहा "अरूण वैश्विक दृष्टि और भारत जैसे उभरते बाजारों की मजबूत समझ के साथ आएंगे। सरीन 2003 से 2008 तक वोडाफोन समूह के मुख्य कार्यकारी रहे हैं।