businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वोडाफोन मामले से अलग तरह से निपटा जा सकता था : प्रसाद

Source : business.khaskhabar.com | Mar 13, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Vodafone tax case could have been handled differently: Prasadनई दिल्ली। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरूवार को कहा कि वोडाफोन कर मामले में अलग तरह से निपटा जा सकता था। मंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ""देश में कर की बात वोडाफोन से शुरू या अंत नहीं होनी चाहिए। मुझे पता है कि वोडाफोन मामले में अलग तरह से निपटा जा सकता था।"" ब्रिटेन की कंपनी वोडाफोन पर भारत में 11,200 करो़ड रूपये की कर देनदारी तय की गई है। यह देनदारी 2007 में भारतीय दूरसंचार कंपनी हचिसन एस्सार में हचिसन वांपोओ की हिस्सेदारी खरीदने के मामले में तय की गई है। इस सप्ताह के शुरू में एक अन्य ब्रिटिश कंपनी केयर्न एनर्जी पर आय कर विभाग ने पिछली तिथि के प्रभाव से 1.6 अरब डॉलर की कर देनदारी तय की है।

कंपनी ने ब्रिटेन-भारत निवेश समझौते का हवाला देते हुए बुधवार को कहा कि वह दोनों देशों के बीच हुए समझौते के तहत इसे चुनौती देगी। वोडाफोन के साथ एक अन्य कर विवाद में सरकार ने मुंबई उच्चा न्यायालय के 10 अक्टूबर 2014 के आदेश को चुनौती नहीं देने का फैसला किया है। अदालत ने अपने आदेश में फैसला दिया था कि वोडाफोन पर ट्रांसफर प्राइसिंग मामले में 3,200 करो़ड रूपये की कर देनदारी नहीं बनती है।