वोडाफोन ने महिला संचालित एंजल स्टोर लांच किया
Source : business.khaskhabar.com | Feb 05, 2016 | 

अंबाला। वोडाफोन इंडिया ने गुरूवार को हरियाणा के शहर अंबाला में "वोडाफोन एंजल स्टोर" लांच किया। यह एक रिटेल आउटलेट है, जिनका प्रबंधन और संचालन पूरी तरह महिला कर्मचारियों के जिम्मे है। हरियाणा क्षेत्र के लिए स्टोर का उद्घाटन वोडाफोन इंडिया के प्रमुख मोहित नारू ने किया। 172 बी, राय मार्केट, अंबाला छावनी के पते पर स्थित इस एंजल स्टोर में सुरक्षा गार्ड से लेकर पेंट्री, ग्राहक सेवा तथा प्रबंधन तक केवल महिला कर्मचारी ही होंगी। यह आउटलेट वोडाफोन के मौजूदा एवं भावी उपभोक्ताओं के लिए वन स्टॉप शॉप की भूमिका निभाएगा।
मोहित नारू ने कहा, ""महिलाओं का आर्थिक विकास सामाजिक विकास का मूल आधार है। एंजल स्टोर वोडाफोन की एक अनूठी पहल है जो हमारी महिला कर्मचारियों को शहर में सबसे सुरक्षित एवं उत्पादक कार्य वातावरण प्रदान करेगी। हमें विश्वास है कि हमारे एंजल स्टोर की सदस्य अपने काम को बखूबी करेंगी और इस स्टोर को हरियाणा के सबसे बेहतरीन वोडाफोन स्टोर की सूची में शामिल करने में कामयाब होंगी।"" उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कई और जगहों पर वोडाफोन एंजल स्टोर नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा।