businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वीडियोकॉन टेली की ई-वाणिज्य क्षेत्र मे प्रवेश की योजना

Source : business.khaskhabar.com | Mar 05, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Videocon Telecom Plans E Commerce Foray, Says Wont Need Spectrumनई दिल्ली। दूरसंचार सेवा प्रदाता वीडियोकॉन टेलीकॉम की ई-वाणिज्य क्षेत्र और मोबाइल बैंकिंग कारोबार में प्रवेश करने की योजना है। साथ ही कंपनी ने कहा कि विस्तार के लिए स्पेक्ट्रम के अतिरिक्त लाइसेंस की जरूरत नहीं है। वीडियोकॉन टेलीकाम के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अरविंद बाली ने कहा, "हमने दूरसंचार से जुडे गैर लाइसेंस स्पेक्ट्रम पर निर्भर बी2बी (कंपनी से कंपनीके बीच) और बी2सी (कंपनी से उपभोक्ता) क्षेत्र में प्रसार करने का नया खाका तैयार किया है।" कंपनी के पास इंटरनेट सेवा के लिए अखिल भारतीय लाइसेंस है। साथ ही उसके पास मोबाइल सेवा प्रदान करने के लिए सात सेवा क्षेत्र में लाइसेंसशुदा स्पेक्ट्रम है। वीडियोकॉन टेलीकॉम मौजूदा स्पेक्ट्रम नीलामी में भागीदारी नहीं कर रही है। बुधवार को शुरू हुई स्पेक्ट्रम नीलामी के पहले दिन ही 60,000 करोड रूपए की बोली लगी है। वीडियोकॉन टेली ने ई-वाणिज्य कारोबार में प्रवेश करने के साथ मोबाइल बैंकिंग, मोबाइल रीचार्ज और डी2एच सेवा में उद्यम में भी प्रवेश करने की योजना बनाई है। बाली ने कहा, "2015-16 के लिए सालाना कारोबारी योजना में हमने इन नए कारोबारों से होने वाली आय को शामिल किया है। मोबाइल वॉलेट और ई-वाणिज्य क्षेत्र में भारी संभावना है। इस क्षेत्र में पे-टीएम जैसी कंपनियों ने जैसा प्रदर्शन किया है उससे बहुत प्रभावित हैं।" यह पूछने पर कि क्या वीडियोकॉन पे-टीएम को खरीदना चाहती है उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।