एयरसेल धमाका : अनलिमिटेड एसटीडी प्लान 10 पैसे प्रति मिनट
Source : business.khaskhabar.com | Jan 27, 2015 | 

नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी एयरसेल ने एक स्कीम की घोषणा की है जिसके अंतर्गत इसके प्रीपेड सब्सक्राइबर इसी नेटवर्क के तहत 10 पैसे प्रति मिनट का आनंद लेंगे। इसका मतलब यदि आपके नेटवर्क में एयरसेल का उपयोग करने वाले दोस्त और परिजन हैं तो उनसे बात करने में अब कोई टेंशन नहीं। यह स्कीम पहले 30 तक फ्री म्यूजिक डाउनलोड की सुविधा देगा। एयरसेल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अनुपम वासुदेव ने कहा कि हम अपने इस अनलिमिटेड एसटीडी नेट कॉल्स प्लान को लांच करते हुए काफी खुश हैं, जिसमें 30 दिन तक अनलिमिटेड फ्री म्यूजिक का आनंद भी ले सकते हैं। 30 दिन की वैलिडीटी के साथ आने वाले 71 रूपये से 149 रूपये के रिचार्ज पर नए एयरसेल कस्टमर्स इस पैक को पा सकते हैं।