हैदराबाद में सबसे बडा केंद्र स्थापित करेगा उबेर
Source : business.khaskhabar.com | July 06, 2015 | 

हैदराबाद। अंतर्राष्ट्रीय परिवहन नेटवर्क कंपनी, उबेर ने सोमवार को घोषणा की कि वह हैदराबाद में पांच करो़ड डॉलर की लागत से अपना केंद्र स्थापित करेगी। कंपनी का अमेरिका से बाहर यह सबसे ब़डा केंद्र होगा। इस परियोजना के लिए कंपनी ने तेलंगाना सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका उद्देश्य हजारों की संख्या में रोजगार और उद्यमशीलता के अवसर उपलब्ध कराना और प्रौद्योगिकी नवाचार को बढ़ावा देना है।
उबेर के हैदराबाद के महाप्रबंधक सिद्धार्थ शंकर ने एमओयू पर हस्ताक्षर करने के बाद संवाददाताओं को बताया, "यह निवेश उबेर की ग्रीनफील्ड परियोजना में किया जाएगा, जिसकी यहां स्थापना की जानी है। इससे अमेरिका के बाहर हैदराबाद में उबेर का सबसे ब़डा केंद्र होगा।" उन्होंने कहा कि इस केंद्र से देशभर में उबेर अपने कामकाज संचालित करेगी। इसकी विस्तृत जानकारी कुछ दिनों में घोषित की जाएगी। (IANS)