कार जैसे फीचर्स के साथ ट्रांइफ की नई सुपरबाइक लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Sep 04, 2015 | 

नई दिल्ली। ट्रायंफ मोटरसाइकिल कंपनी ने भारत में अपनी बाइक लॉन्च कर दी है। इस बाइक को कंपनी ने टाइगर 800 एक्ससीए के नाम से लॉनच किया है। इस बाइक विशेष तौर पर ऑफ रोड ड्राइवरर्स को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
इस बाइक में कार की तरह एबीएस सिस्टम दिया गया है। साथ ही इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल भी है। इस बाइक में एक और मोड दिया गया है थ्रोटल मैप्स। चालक इन तीन मोड में से कोई भी एक चुनकर बाइक आसानी से चला सकता है। ट्राइंफ की यह बाइक एक्ससी सीरिज के टॉप मॉडल में से है। एडवेंचर लवर्स के लिए यह बाइक काफी अच्छा विकल्प है।
इस बाइक में कंपनी ने 800 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 94 बीएचपी और 79 एनएमकी ताकत देता है। इस बाइक में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल के साथ राइडर्स के कंफर्ट का भी विशेष ध्यान रखा है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 13.75 लाख रूपए रखी है।