भारतीय बाजार में पेश हुआ टोयोटा इनोवा का "माय एडिशन"
Source : business.khaskhabar.com | Jun 11, 2015 | 

नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने देश की पसंदीदा एमपीवी इनोवा का नवीनतम अंदाज "माई एडिशन" तो लखनऊ में पेश किया। कंपनी ने आकर्षक खूबियों और ग्राहक की चाहत के अनुरूप इसकी कीमत रखी है। लखनऊ में इसकी एक्सशोरूम कीमत 11 लाख 62 हजार 927 रूपये है। इस मौके पर टीकेएम के जीएम (सेल्स) राजीव शर्मा ने कहा कि इसे उन सभी के लिए बनाया गया है जो ज्यादा की उम्मीद रखते हैं और खुद को अपग्रेड करना चाहते हैं। इनोवा के नवीनतम अंदाज में डुअल एसी, डुअल एयरबैग्स और बॉडी कलर्ड बंपर्स हैं। यह कार सिल्वर और सफेद रंग में उपलब्ध है।