रेलवे आरक्षण केंद्रों का बदलेगा समय
Source : business.khaskhabar.com | Sep 20, 2015 | 

गोरखपुर। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कम्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों की कार्यावधि में 20 सितंबर से संशोधन करने का निर्णय लिया है। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र 20 सितंबर से 00.30 बजे से 23.45 बजे तक खुले रहेगे। उन्होंने बताया कि 20 सितंबर से तत्काल आरक्षण काउंटर भी 00.30 बजे से 23.45 बजे तक खुलेंगे। इंटरनेट के माध्यम से टिकट बुकिंग की सुविधा भी 00.30 बजे से 23.45 बजे तक उपलब्ध रहेगी।