6 फरवरी को होगी नीति आयोग की पहली बैठक
Source : business.khaskhabar.com | Jan 27, 2015 | 

नई दिल्ली। प्लानिंग कमिशन की जगह लेने वाले नैशनल इंस्टिट्यूशन फॉर ट्रांसफॉमिंüग इंडिया (नीति) आयोग की पहली मीटिंग अगले महीने की शुरूआत में हो सकती है। नीति आयोग के चेयरमैन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 फरवरी को होने वाली मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। इसके दो दिन बाद आयोग की ब़डी मीटिंग होगी। सरकारी सूत्रों ने बताया कि आयोग की गवनिंüग काउंसिल 8 फरवरी को मिलेगी। इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल और आयोग के 11 सदस्य शामिल होंगे।
एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा, "प्रधानमंत्री आयोग के कामकाज में खूब दिलचस्पी ले रहे हैं। नीति आयोग आगे चलकर सरकार की पॉलिसियों से संबंधित पहल में अहम रोल निभाएगा। यह आगामी बजट के लिए भी सुझाव देगा।" सरकारी सूत्रों का कहना है कि आयोग देश में सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए अगले हफ्ते एक रोडमैप पेश करेगा। आयोग की योजना संबंधित पक्षों के साथ बातचीत के आधार पर लम्बे समय के लिए सामाजिक और आर्थिक पॉलिसी बनाने की है। ये नीतियां विकसित देशों की नकल नहीं होंगी। आयोग भारत की जमीनी सच्चाई को ध्यान में रखते हुए पॉलिसी बनाएगा। मिसाल के लिए आयोग जल्द ही एकीकृत ऊर्जी नीति बनाएगा। इसमें पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन सहित सभी पहलू होंगे। देश में ऊर्जा के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए लम्बे समय की योजना और ऎक्शन प्लान बनाने से पहले आयोग चर्चा पत्र पेश करेगा। सूत्रों का कहना है कि इससे उसे अधिक से अधिक लोगों की राय जानने में मदद मिलेगी। इसी तरह आयोग स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि के लिए व्यापक नीतियां बनाने में मदद करेगा।