businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईएमएफ ने 2015 में विकास दर अनुमान बढ़ाया

Source : business.khaskhabar.com | Dec 24, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 The IMF projected growth rate in 2015 increasedवाशिंगटन| तेल की कीमतें निकट भविष्य में निचले स्तर पर बनी रहेंगी और इसके कारण 2015 में वैश्विक अर्थव्यवस्था की विकास दर पहले जताए 3.8 फीसदी के मुकाबले 0.3-0.7 फीसदी अधिक रहेगी। यह बात अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के दो अर्थशास्त्रियों ने एक रिपोर्ट में कही। सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में दो अर्थशास्त्रियों रबाह अरेजकी और ओलिवियर ब्लांकार्ड ने कहा, "तेल की कीमतें हाल में घटी हैं और इसका असर सभी पर पड़ा है। समग्र तौर पर हमारा अनुमान है कि इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था का विस्तार होगा।"

रिपोर्ट के दोनों हस्ताक्षरकर्ताओं के मुताबिक 2015 में पहले जताए अनुमान के मुकाबले वैश्विक विकास दर 0.3-0.7 फीसदी अधिक रहेगी।

जून के बाद से तेल मूल्य करीब 50 फीसदी घट गया है। यह अभी करीब 55 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है।

आईएमएफ के ताजा अनुमान के मुताबिक, तेल मूल्य घटने से अमेरिका की विकास दर 2015 में पहले जताए 3.1 फीसदी से 0.2-0.5 फीसदी अधिक रहेगी और चीन की विकास दर पहले जताए अनुमान 7.1 फीसदी से 0.4-0.7 फीसदी अधिक रहेगी।