businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन का सबसे मूल्यवान ब्रांड बना टेंसेंट

Source : business.khaskhabar.com | Sep 19, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Tencent again crowned Chinas most valuable brandनई दिल्ली। लोकप्रिय मैसेंजिंग सर्विस "वीचैट" की संचालक ऑनलाइन कंपनी "टेंसेंट" को लगातार दूसरी बार चीन का सर्वाधिक मूल्यवान ब्रांड घोषित किया गया है। हारून रिसर्च संस्थान ने यह जानकारी दी। हारून ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि टेंसेंट की ब्रांड वैल्यू पिछले एक साल की तुलना में 33 प्रतिशत बढकर 277 अरब युआन (43.5 अरब डॉलर) हो गई है।

अलीबाबा द्वारा संचालित ऑनलाइन कंपनी "ताओबाओ" को दूसरा स्थान दिया गया है। "ताओबाओ" ने 266 अरब युआन की ब्रांड वैल्यू के साथ "चाइना मोबाइल", "बैदू" और "इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना" (आईसीबीसी) को पीछे छोड दिया है। "ताओबाओ" की ब्रांड वैल्यू एक साल में 44 प्रतिशत बढी है। वहीं, "चाइना मोबाइल" 265 अरब युआन के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है।

गौरतलब है कि 91 नई निजी कंपनियों ने चीन के शीर्ष 200 ब्रांड की सूची में प्रवेश किया है, जिनकी औसत ब्रांड वैल्यू 50 प्रतिशत से अधिक बढकर 19.1 अरब युआन हो गई है। हारून पिछले 10 साल से ब्रांड सूची जारी कर रहा है। शुरूआती वर्षो में "चाइना मोबाइल", "आईसीबीसी" और "बैदू", "टेंसेंट", "ताओबाओ" जैसी इंटरनेट फर्मो का बोलबाला था।