टाटा मोटर्स ने लॉन्च नई नैनो टि्वस्ट, कीमत 2.06 लाख रूपए
Source : business.khaskhabar.com | Feb 13, 2015 | 

नई दिल्ली। देश के टाटा मोटर्स ने नैनो की गिरती सेल को बढाने की कोशिशों में लगे टाटा मोटर्स ने भारत में इस कार का नया वैरिएंट नैनो टि्वस्ट एक्सई लॉन्च किया है। इसकी कीमत (एक्स-शोरूम) 2.06 लाख रूपए है। कुछ महीने बाद टाटा एएमटी से लैस मॉडल वाली कार भी उतारेगा। नैनो टि्वस्ट एक्सई के कई नए फीचर्स इस और आरामदायक बनाते हैं, जिनें पावर स्टीयरिंग, एयर कंडिशनिंग यूनिट और एक हीटर शामिल है। इस मॉडल में ब्लैक फिनिश्ड बंपर्स, दरवाजों के हैंडल्स और साइड मिरर्स हैं। यह तीन कलर्स पर्ल वाइट, मेटोअर सिल्वर और रॉयल गोल्ड में उपलब्ध हैं। हालांकि नई नैनो टि्वस्ट एक्सई में म्यूजिक सिस्टम के लिए बेस वैरिएंट नहीं है, साथ ही इसमें फ्रंट पावर विंडोज, कॉइन और मैगजीन होल्डर भी नहीं हैं। इसमें 12वी पावर शॉकेट और एक रेयर पार्सल शेल्फ भी नहीं है। इस वैरिएंट में सेंट्रल लॉकिंग नहीं है। कीमत कम रखने के लिए इस मॉडल में पहियों के ऊपर लगा कवर, कार की छत पर लगा एंटीना और फॉग लैंप्स नहीं होंगे।