टाटा इलेक्सी का मुनाफा 28 प्रतिशत बढा
Source : business.khaskhabar.com | Jan 22, 2015 | 

मुंबई। तकनीकी और इंजीनियरिंग क्षेत्र को डिजाइन सेवा देने वाली कंपनी टाटा इलेक्सी लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 27.75 करो़ड रूपये का सकल मुनाफा कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 21.55 करो़ड रूपये से 28.77 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने बांबे शेयर बाजार को बताया है कि इस दौरान उसकी सकल आय 198.97 करो़ड रूपये से 11.47 प्रतिशत बढ़कर 221.81 करो़ड रूपये हो गयी है। उसने बताया कि इस दौरान उसका एकल मुनाफा 21.47 करो़ड रूपये से 33.17 प्रतिशत बढ़कर 28.59 करोड रूपये और उसकी एकल आय 197.47 करोड रूपये से 12.68 प्रतिशत बढ़कर 222.58 करो़ड रूपये हो गई।