टाटा पावर ने 1197.4 करोड इकाई बिजली का उत्पादन किया
Source : business.khaskhabar.com | May 23, 2015 | 

नई दिल्ली। टाटा पावर ने शुक्रवार को कहा कि 2014-15 में कंपनी की एकल उत्पादन क्षमता 1,197.4 करोड इकाई रही। इसके अलावा कंपनी की सहायक और संयक्त नियंत्रण वाली इकाइयों को मिला कर उसकी कुल स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता 8,750 मेगावॉट है जिसमें नवीकरणीय स्त्रोत से 1,383 मेगावॉट बिजली की उत्पादन क्षमता शामिल है।
कंपनी ने एक बयान में कहा "टाटा पावर की बिजली उत्पादन क्षमता 2014-15 में 11,97.4 करोड इकाई रही। अनुसंगियों और संयुक्त रूप से नियंत्रित इकाइयों की विभिन्न स्त्रोतों से स्थापित उत्पादन क्षमता 8,750 मेगावॉट है।" कंपनी के पनबिजली संयंत्रों से 144.3 करोड इकाई, पवन चक्कियों से 63.5 करोड इकाई और सौर संयंत्रों से 40 लाख इकाई का उत्पादन हुआ।