अब ऑटोमेटिक गियर वाली नैनो, जल्द होगी लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Feb 02, 2015 | 

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स की छोटी कार नैनो की बिक्री बढाने के लिए कंपनी कई तरह के प्रयास कर रही है। हाल ही में पिछले दिनों कंपनी ने नई नैनो की झलक ऑटो एक्सपो 2014 में दिखाई थी। यह कार नए रंग-रूप में पेश होगी। सुत्रों के मुताबिक, कंपनी ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। टाटा मोटर्स के एक प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी कई तरह की पहल कर रही है, जिसमें ऑटोमेटिक गियर वाली टेक्नोलॉजी से लैस कार भी उतारी जाएगी। अब ऑटोमेटिक गियर वाली कारों का कमर्शल उत्पादन करने की तैयारी है। इससे भीड-भाड वाली जगहों में कार चलाना आसान हो जाएगा। महिलाओं के लिए भी यह कार उपयुक्त रहेगी। कंपनी नैनो कार को अब और बेहतर तथा सुविधाजनक बनाने की तैयारी की जा रही है।