टाटा मोटर्स ने पेश किए प्राइमा श्रृंखला के वाहन
Source : business.khaskhabar.com | May 23, 2015 | 

नई दिल्ली। वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने बांग्लादेश में भारी वाणिज्यिक वाहनों की प्राइमा श्रृंखला पेश की। कंपनी ने टिपर और माल ढुलाई खंड में बांग्लादेश की निटोल मोटर्स के साथ भागीदारी में विभिन्न मॉडल पेश किए है। टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक (वाणिज्यिक वाहन) रवि पिशरोडी ने एक बयान में कहा, "बांग्लादेश में प्राइमा श्रृंखला के वाहनों को पेश करना टाटा मोटर्स का बांग्लादेश बाजार और दक्षेस क्षेत्र में विस्तार जारी रखने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम है।"