टाटा मोटर्स 7500 करोड रूपए की पूंजी जुटाएगी
Source : business.khaskhabar.com | Jan 29, 2015 | 

नई दिल्ली। वाहन बनाने वाली देश की सबसे बडी कंपनी टाटा मोटर्स भारत और ब्रिटेन में कारोबार का विस्तार करने के उद्देश्य से राइट्स इश्यू के जरिए 7500 करोड रूपए की पूंजी जुटाएगी। कंपनी ने जारी बयान में कहा है कि इसके लिए शेयर धारकों से स्वीकृति मांगी गई है। उसने कहा कि वैश्विक स्तर पर कंपनी की विस्तार योजना को मूर्त रूप देने के लिए अनुमान से अधिक पूंजी की जरूरत होगी। भारतीय कारोबार के लिए सालाना 4000 करोड रूपए जबकि जगुआर लैंड रोवर के कारोबार के लिए 3.5 से 3.7 अरब स्टलिंüग पौंड की जरूरत है। कंपनी ने कहा कि वह संचालन से प्राप्त आय से ही वैश्विक स्तर पर अपनी कारोबारी पूंजी के बडे हिस्से की व्यवस्था करने की कोशिश करेगी।