टाटा मोटर्स की बिक्री 5.19 फीसदी बढी
Source : business.khaskhabar.com | Feb 02, 2015 | 

नई दिल्ली। वाहन बनाने वाली देश की सबसे बडी कंपनी टाटा मोटर्स ने जनवरी में कुल 42582 वाहनों की बिक्री की जो पिछले वर्ष के इसी महीने के 40481 इकाई के मुकाबले 5.19 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि इस दौरान उसके व्यावसायिक एवं यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री में 5.35 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई और यह जनवरी 2014 के 36657 वाहनों की तुलना में बढकर 38621 वाहन हो गई है। उसने कहा कि आलोच्य अवधि में यात्री वाहनों की बिक्री 10974 इकाई से 18.89 प्रतिशत की बढत के साथ 13047 इकाई पर पहुंच गई। इसी तरह व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 25574 इकाई रही है। इस दौरान उसने 3961 वाहनों का निर्यात किया जो पिछले वर्ष जनवरी के 3824 वाहनों के मुकाबले 3.58 प्रतिशत अधिक है।