businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा मोटर्स की बिक्री 5 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 02, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Tata Motors sales grew 5 percentकोलकाता। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि मई महीने में उसकी बिक्री पांच फीसदी बढ़ी। कंपनी ने मई 2015 में 39,496 वाहन बेचे। यह संख्या एक साल पहले समान अवधि में 37,538 थी। कंपनी ने कहा कि मई महीने में उसकी घरेलू बिक्री लगभग पिछले वर्ष के स्तर पर ही बनी रही। कंपनी ने भारतीय बाजार में इस दौरान 34,818 वाहन बेचे। कंपनी ने कहा कि यात्री वाहन खंड में बिक्री 21 फीसदी बढ़कर 11,138 रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 9,230 थी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ""कार खंड में और खासतौर से नई लांच की गई जेस्ट और बोल्ट की बिक्री बढ़ने तथा नई जेनएक्स नैनो को मिल रही बेहतर प्रतिक्रिया से बिक्री बढ़ने में महत्वपूर्ण मदद मिली।"" वाणिज्यिक वाहनों में कंपनी ने कहा कि मध्यम-हल्के वाहनों की बिक्री 17 फीसदी बढ़कर 10,788, जबकि हल्के-छोटे वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 19 फीसदी घटकर 12,892 रही।

कंपनी का निर्यात आलोच्य महीने में 47 फीसदी बढ़कर 4,678 वाहनों का रहा, जबकि एक साल पहले के समान महीने में निर्यात 3,191 वाहनों का हुआ था। कंपनी ने कहा कि अप्रैल-मई की अवधि में सभी प्रकार के यात्री वाहनों की समग्र बिक्री 28 फीसदी बढ़कर 21,368 रही, जबकि इसी अवधि में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दो फीसदी घटकर 45,809 रही।