कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा, कंपनी अपनी रेटेड, सूचीबद्ध, असुरक्षित, प्रतिदेय एनसीडी की छठी श्रृंखला की पेशकश की इच्छुक है व इससे 500 करोड़ रुपये की उगाही का लक्ष्य रखा है और इस संबंध में 02 मार्च, 2017 पर बोर्ड की अपनी विधिवत गठित समिति की एक बैठक आयोजित कर रही है।
ऑटोमोबाइल प्रमुख के अनुसार, एनसीडी जारी करने के कदम का शेयरधारकों ने 9 अगस्त, 2016 को आयोजित 71वें वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में एक विशेष प्रस्ताव द्वारा अनुमोदन किया था। इस प्रस्ताव को निदेशकों के बोर्ड ने 14 फरवरी, 2017 को हुई अपनी बैठक में पारित किया था।
आईएएनएस
[@ अनन्नास इतने सारे लाभ जानकर हो जाएगें हैरान]
[@ प्याज बहुत ही उपयोगी,इसमें हैं एंटी बैक्टीरियल गुण]
[@ रिहाना की इस तस्वीर ने मचाया तहलका]