अब किराए पर ले नैनो कार, किराया सिर्फ 399 रूपए
Source : business.khaskhabar.com | Oct 08, 2014 | 

नई दिल्ली। कार रेंटल कंपनी कारजोनरेंट और टाटा मोटर्स ने दिल्ली-एनसीआर में एक नई पहल के लिए गठबंधन किया है जिसके तहत ग्राहक टाटा की नैनो कार को खुद चलाने के लिए 399 रूपए प्रतिदिन के किराए पर ले सकेंगे। "माइल्स सिटी ड्राइव" पहल के तहत टाटा मोटर्स, कारजोनरेंट को 200 टाटा नैनो टि्वस्ट कारों की आपूर्ति करेगी।" कारजोनरेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक व सीईओ राजीव विज ने यहां संवाददाताओं को बताया, "टाटा मोटर्स के साथ यह गठबंधन वाहन विनिर्माताओं के साथ दीर्घकालीन साझीदारी के कारजोनरेंट के प्रयासों में और एक कदम है।" इस पहल के तहत, दिल्ली स्थित कारजोनरेंट 99 रूपए प्रति घंटे के आधार पर भी ग्राहकों को नैनो कारों की पेशकश करेगी। इसके अलावा, ग्राहक 6,999 रूपए में पूरे महीने के लिए कार को किराए पर ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि ग्राहक कंपनी के 43 केंद्रों के अलावा आनलाइन भी कार की बुकिंग कर सकेंगे। टाटा मोटर्स के प्रमुख (संस्थागत बिक्री) दीपांकर तिवारी ने कहा, "इस साझीदारी के जरिए हम बडी संख्या में ग्राहकों तक पहुंच सकेंगे और उन्हें एक सेल्फ ड्राइव अवतार में नैनो का अनुभव लेने का अवसर प्रदान करेंगे।"