टाटा मोटर्स का शुद्ध लाभ 56 फीसदी घटा
Source : business.khaskhabar.com | May 27, 2015 | 

कोलकाता। टाटा मोटर्स लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि 2014-15 की चौथी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 56 फीसदी से अधिक घटकर 1,717 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 3,918 करो़ड रूपये था। चौथी तिमाही में कंपनी की कुल समेकित आय 3.5 फीसदी बढ़कर 67,576 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 65,317 करो़ड रूपये रही। कंपनी ने कहा कि 2015 में वह एक नई कार लांच करेगी।
कारोबारी साल 2014-15 में कंपनी की कुल समेकित आय 12.9 फीसदी बढ़कर 2,62,796 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले 2,32,834 करो़ड रूपये थी। कारोबारी साल में समेकित शुद्ध लाभ मामूली गिरावट के साथ 13,986 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 13,991 करो़ड रूपये था। कंपनी ने कहा कि आलोच्य कारोबारी वर्ष में जगुआर लैंड रोवर की कुल आय 12.8 फीसदी बढ़कर 21,866 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले 19,386 करो़ड रूपये थी।