टाटा मोटर्स ने कतर में 3 नए ट्रक लांच किए
Source : business.khaskhabar.com | May 15, 2014 | 

नई दिल्ली/दोहा| वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने बुधवार को कतर में तीन भारी ट्रक लांच किए। कंपनी ने इन ट्रकों को अपनी साझेदार कंपनी अल-हमद ऑटोमोबाइल्स के साथ मिलकर 'प्राइमा' वाणिज्यिक वाहन श्रंखला के तहत लांच किए हैं। टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन कारोबार के कार्यकारी निदेशक रविंद्र पिशारोडी ने कहा, "कतर के बाजार और जीसीसी क्षेत्र में टाटा मोटर्स के निरंतर विस्तार में टाटा प्राइमा ब्रांड को लांच किया जाना एक मील का पत्थर है।"
कंपनी ने कहा कि टाटा प्राइमा की परिकल्पना 2008 में तैयार हुई थी। इसमें इटली की कैब डिजाइन, अमेरिका और यूरोप की इंजन प्रौद्योगिकी, जर्मनी की गियर बॉक्स विशेषज्ञता, मेक्सिको के चेसिस ज्ञान तथा जापान और कोरिया के शीट मेटल डाई का इस्तेमाल किया गया है।