टाटा मोटर्स ने लॉन्च किए प्राइमा की नई सीरीज
Source : business.khaskhabar.com | Mar 20, 2015 | 

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपने भारी वाणिज्यिक वाहनों की प्राइमा श्रृंखला संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) व ओमान में पेश की है। टाटा मोटर्स ने बयान में कहा, "यूएई व ओमान में अगली पीढी के वाणिज्यिक वाहनों की नई श्रृंखला पेश की गई है। इनमें कई तरह के एप्लिकेशंस हैं।" घरेलू वाहन कंपनी ने यूएई में प्राइमा ट्रकों के दो संस्करण व ओमान में भारी वाणिज्यिक वाहन के तीन संस्करण उतारे हैं। टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक (वाणिज्यिक वाहन कारोबार इकाई) रविंद्र पिशारोदी ने कहा कि ओमान व यूएई में टाटा प्राइमा ब्रांड को पेश किया जाना टाटा मोटर्स के खाडी सहयोग परिषद (जीसीसी) के देशों में विस्तार की दिशा में उपलब्धि है।