टाटा मोटर्स ने ट्रकों की नई शृंखला उतारी
Source : business.khaskhabar.com | May 23, 2014 | 

चेन्नई| वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने गुरुवार को अपने ट्रकों की एक नई मध्यवर्ती और हल्के वाणिज्यिक वाहन (आईएलसीवी) श्रंखला 'अल्ट्रा' बाजार में उतारी। "टाटा अल्ट्रा को ग्राहकों के कारोबारी विकास में तेजी लाने के लिए और उन्हें बेहतर क्षमता वाले भरोसेमंद, सुरक्षित और सुविधाजनक वाहन देने के लिए तैयार किया गया है।" यह बात टाटा मोटर्स की वाणिज्यिक वाहन कारोबार इकाई के कार्यकारी निदेशक रवि पिशारोडी ने एक बयान में कही।
टाटा अल्ट्रा की दो किश्मों में हैं टाटा अल्ट्रा-812 (चेन्नई में एक्स-शो रूम कीमत 10.53 लाख रुपये) और टाटा अल्ट्रा-912 (कीमत 10.94 लाख रुपये)।