टाटा मोटर्स की बिक्री बढी
Source : business.khaskhabar.com | Jan 15, 2015 | 

नई दिल्ली। वाहन बनाने वाली देश की सबसे बडी कंपनी टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री (जगुआर लैंड रोवर सहित) बीते वर्ष दिसंबर में आठ प्रतिशत बढकर 85742 वाहन पर पहुंच गई जबकि वर्ष 2013 में यह 79220 इकाई रही थी। कंपनी ने बताया कि इस दौरान यात्री वाहन वर्ग में बिक्री दिसंबर 2013 के 49721 वाहन के मुकाबले 11 प्रतिशत बढकर 55145 इकाई रही। कंपनी के लग्जरी ब्रांड जगुआर लैंड रोवर की बिक्री में भी सात प्रतिशत बढोतरी दर्ज की गई और यह 40244 इकाई से बढकर 42962 इकाई पर पहुंच गई। उसने कहा कि आलोच्य अवधि में व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 29499 इकाई के मुकाबले चार प्रतिशत की बढत के साथ 30597 वाहन रही।