टाटा मोटर्स की बिक्री 18 फीसदी तक घटी
Source : business.khaskhabar.com | Apr 12, 2014 | 

नई दिल्ली। वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने इस वर्ष मार्च में वैश्विक स्तर पर 95668 वाहनों की बिक्री की जो पिछले वर्ष के इसी महीने में बेचे गए एक लाख 16521 वाहनों की तुलना में 17.89 प्रतिशत कम है।
कंपनी ने नई दिल्ली में जारी बयान में बताया कि वैश्विक स्तर पर मार्च 2014 में 56420 यात्री वाहनों की बिक्री की हुई जो मार्च 2013 में बेचे गए 55722 वाहनों की तुलना में 1.25 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने कहा है कि इस महीने में जगुआर लैंडरोवर ब्रांड के लक्&प्त8205;जरी यात्री वाहनों की बिक्री में 1.47 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
मार्च 2013 में कंपनी ने इन व्रांड के 42682 वाहन बेचे थे जो इस वर्ष मार्च में बढकर 43311 वाहनों पर पहुंच गया। हालांकि मार्च 2014 में कंपनी के व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में 35.44 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले वर्ष मार्च में कंपनी ने 60799 वाहन बेचे थे जिनकी संख्या इस वर्ष मार्च में घटक 39248 वाहन पर आ गई।