1,700 कर्मचारियों की छंटनी करेगी टारगेट कारपोरेशन
Source : business.khaskhabar.com | Mar 11, 2015 | 

मिनीपोलिस। अमेरिका की कंपनी टारगेट कारपोरेशन ने कहा है कि वह 1,700 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। इसके अलावा वह 1,400 अन्य पदों को स्थायी रूप से खत्म करने जा रही है। पिछले सप्ताह कंपनी ने घोषणा की थी कि वह अगले दो साल में दो अरब डालर की लागत की बचत के लिए कई हजार नौकरियां खत्म कर सकती है। टारगेट की प्रवक्ता मोली सिन्डर ने कहा कि मुख्य रूप से कटौती मुख्यालय के गंतव्यों पर होगी, जहां 13,500 लोग कार्यरत हैं। इसके अलावा कंपनी बेंगलुरू, भारत में भी नौकरियों की कटौती करेगी। वहां उसके 3,000 कर्मचारी हैं।