businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

तमिलनाडु के बजट में फ्री लैपटॉप के लिए 3100 करोड रूपए

Source : business.khaskhabar.com | Mar 25, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Tamil Nadu Budget allocates Rs 3100 cr for freebiesचेन्नई। तमिलनाडु के बजट में विद्यार्थियों को लैपटॉप तथा गृहिणियों को पंखे, मिक्सी, ग्राइंडर मुफ्त वितरित करने के लिए 3,100 करोड रूपए आवंटित किया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने बुधवार को 2015-16 के लिए बजट पेश करते हुए कहा, "अपने विद्यार्थियों को आधुनिकतम कंप्यूटर कौशल से लैस करने और उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता बढाने के लिए सरकार सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों को मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना को लागू कर रही है।"

उनके मुताबिक, अब तक इस योजना से 21.65 लाख विद्यार्थी लाभान्वित हो चुके हैं। पन्नीरसेल्वम ने कहा, "इस योजना के लिए बजट में 1,100 करोड रूपए आवंटित किए गए हैं।" उन्होंने कहा कि पंखे, मिक्सी और ग्राइंडर के मुफ्त वितरण के लिए 2,000 करोड रूपए आवंटित किए जा रहे हैं। एआईएडीएमके पार्टी ने 2011 में अपने चुनावी घोषणापत्र में लैपटॉप, पंखे, मिक्सी और ग्राइंडर के मुफ्त वितरण का वादा किया था।