टीवीएस ने 18 महीने में 5 लाख जुपिटर स्कूटर बेचे
Source : business.khaskhabar.com | May 15, 2015 | 

होसुर (तमिलनाडु)। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी ने गुरूवार को कहा कि उसने 18 महीने की अवधि में पांच लाख की संख्या में 110 सीसी के जुपिटर स्कूटर बेचे। कंपनी ने साथ ही कहा कि इस आंक़डे को छूने वाला यह देश का पहला स्कूटर हो गया है।
कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएन राधाकृष्णन ने एक बयान में कहा, ""रिकार्ड समय में इस आंक़डे को पार करना इस बात की गवाही है कि ग्राहक उत्पाद के प्रदर्शन और उसकी गुणवत्ता से खुश हैं। हम लगातार उत्पाद नवाचार और ब्रांड की ताजगी के साथ अपने ग्राहकों का मनोरंजन पर ध्यान देते रहेंगे।"" 110 सीसी के इस स्कूट को सितंबर 2013 में बाजार में उतारा गया था।