businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टीवीएस मोटर पेश करेगी नए मॉडल

Source : business.khaskhabar.com | July 30, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 TVS Motor to launch new models चेन्नई। दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि वह अगले छह महीने में कई नए मॉडल लांच करेगी। कंपनी के अध्यक्ष वेणु श्रीनिवासन ने सालाना आम बैठक में कहा कि अगले छह महीने में कंपनी विक्टर, अपाचे 200 सीसी और चार स्ट्रोक वाला एक मोपेड पेश करेगी।

श्रीनिवासन के मुताबिक, प्रस्तावित विक्टर मॉडल कार्यकारी मोटरबाइक सेगमेंट में कंपनी की स्थिति मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि ग्राम्य अर्थव्यवस्था में सुस्ती के कारण दोपहिया वाहनों की बिक्री प्रभावित हुई है और वर्तमान कारोबारी साल में विकास कम होगा।