टीवीएस मोटर की बिक्री 1 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Sep 02, 2015 | 

चेन्नई। दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी ने मंगलवार को कहा कि अगस्त महीने में उसकी बिक्री साल-दर-साल आधार पर एक फीसदी बढ़ी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि गत महीने उसने 227,653 वाहन बेचे, जबकि अगस्त 2014 में उसने 225,064 वाहन बेचे थे। आलोच्य महीने में कंपनी ने 2,16,781 दोपहिया वाहन और 10,872 तिपहिया वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले यह संख्या क्रमश: 2,15,244 और 9,820 थी।