टीवीएस मोटर की बिक्री बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Feb 03, 2015 | 

चेन्नई। दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने कहा कि पिछले साल जनवरी 2014 के मुकाबले जनवरी 2015 में उसने 2285 वाहन ज्यादा बेचे। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि पिछले माह उसने 1,88,598 वाहन बेचे। इसमें 1,81,516 दोपहिया और 7,082 तिपहिया वाहन थे। पिछले साल जनवरी 2014 में कंपनी ने 1,86313 वाहन बेचे थे जिसमें 1,79,576 दोपहिया और 6,737 तिपहिया वाहन थे। पिछले माह कंपनी ने वार्षिक रखरखाव और पोंगल छुट्टी की वजह से अधिकतर संयंत्रों में योजनाबद्ध उत्पादन कटौती की थी।