टीवीएस मोटर का शुद्ध लाभ 25 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | July 25, 2015 | 

चेन्नई। दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसका शुद्ध लाभ मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में 24.8 फीसदी बढ़ा। कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उसका शुद्ध लाभ अप्रैल-जून तिमाही 2015 में 90.27 करो़ड रूपये रहा, जो गत वर्ष की समान तिमाही में 72.32 करो़ड रूपये था। कंपनी की कुल आय इस दौरान 2,621.23 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,305.39 करो़ड रूपये थी।