टीसीएस का शुद्ध लाभ 2014-15 में 13.5 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Apr 17, 2015 | 

मुंबई। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने गुरूवार को कहा कि 2014-15 में उसका शुद्ध लाभ भारतीय लेखापद्धति के मुताबिक 13.5 फीसदी बढ़कर 21,696 करो़ड रूपये रहा। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई नियमित सूचना में कहा कि आलोच्य कारोबारी वर्ष में कुल आय 15.7 फीसदी बढ़कर 94,648 करो़ड रूपये रही।
अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिग मानक (आईएफआरएस) के मुताबिक 2014-15 में कुल आय 15 फीसदी बढ़कर 15.5 अरब डॉलर रही, जबकि शुद्ध लाभ 12.8 फीसदी बढ़कर 3.5 अरब डॉलर रही। इससे पहले कंपने ने कहा कि 2014-15 की आखिरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 11.5 फीसदी और तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 8.5 फीसदी बढ़कर 5,906 करो़ड रूपये रहा। कंपनी ने कहा कि उसकी कुल आय आलोच्य तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 12.4 फीसदी और तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 1.6 फीसदी बढ़कर 24,220 करो़ड रूपये रही।
आईएफआरएस के तहत कंपनी का शुद्ध लाभ इस दौरान साल-दर-साल आधार पर 10.5 फीसदी बढ़कर 95.1 करो़ड डॉलर और कुल आय साल-दर-साल आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 3.9 अरब डॉलर रही। कंपनी ने कहा, ""पूरे कारोबारी साल के लिए संचालन लाभ 25,424 करो़ड रूपये और चौथी तिमाही के लिए यह 6,591 करो़ड रूपये रही। संचालन मार्जिन पूरे कारोबारी वर्ष के लिए बढ़कर 26.9 फीसदी और आलोच्य तिमाही के लिए 27.2 फीसदी रही।""
(IANS)