युवाओं को पसंद आएगी सुजुकी की यह बाइक
Source : business.khaskhabar.com | Apr 07, 2015 | 

नई दिल्ली। आजकल युवाओं में बाइक को लेकर दीवानगी बढती ही जा रही है। युवाओं मे बढते क्रेज को ध्यान में रखते हुए सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने मंगलवार को अपनी प्रमुख मोटरसाइकिल गिक्सर की नया संस्करण लॉन्च किया हैं।
दिल्ली में इसकी कीमत (एक्स शोरूम) 83,439 रूपए रखी गई है। नए संस्करण गिक्सर एसएफ में नए फीचर जोडे गए हैं। इस मोटरसाइकिल को इस ढंग से डिजाइन किया गया है कि सवार को हवा से अधिकतम सुरक्षा मिल सके। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के कार्यकारी उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि गिक्सर एसएफ देश के युवा खरीदारों को प्रभावित करेगी और भविष्य में हमारी बाजार स्थिति को मजबूत करेगी।
उन्होंने बताया कि इस मोटरसाइकिल को पेश करने के बाद कंपनी ने 150 सीसी वाली मोटरसाइकिल के वर्ग में अपनी स्थिति मजबूत करने की योजना बनाई है। गुप्ता ने कहा कि 150 सीसी वाली मोटरसाइकिल वाले खंड में युवा रूचि ले रहे हैं। गिक्सर में 155 सीसी का इंजन और पांच गियर है। इस वाहन को पेश करने के बाद कंपनी अभी तक 50,000 गिक्सर बेच चुकी है।