सुजुकी अगले वर्ष लॉन्च कर सकती है गिक्सर 250 बाइक
Source : business.khaskhabar.com | Dec 05, 2015 | 

नई दिल्ली। दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी अपनी गिक्सर 250 बाइक को अगले वर्ष लॉन्च कर सकती है। सुजुकी इस बाइक पर काम कर रही है। खबरों के अनुसार सुजुकी अपनी बाइक गिक्सर 250 को अगले वर्ष होने वाले ऑटो एक्सपो में लॉन्च कर सकती है।
गौरतलब है कि सुजुकी की 150 सीसी सेगमेंट में न्यूफाउंड सक्सेस ने लार्जर कैपेसिटी मोटरसाइकिल्स के लिए रास्ता बना दिया है। खबरों के अनुसार यह क्वार्टर लीटर यानी गिक्सर 250 फरवरी में ऑटो एक्स्पो में अनवील की जाएगी और मार्च से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। नई सुजुकी गिक्सर 250 के सिंगल डाउनट्यूब फ्रेम पर आधारित रहने की संभावना है।
हालांकि इसे अतिरिक्त पॉवर व वेट को हैंडल करने के लिए हैवीली मोडिफाई किया जाएगा। गिक्सर में फ्यूल इंजेक्शन के साथ 250 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन होने की संभवना है। साथ ही इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, रिवाइज्ड स्विंगार्म, मीटियर टायर्स व लार्जर ब्रेक्स रहेंगे।