सेनवियोन का ब्रिटेन की 4 कंपनियों से करार
Source : business.khaskhabar.com | Dec 23, 2014 | 

मुंबई। सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड की ब्रिटेन की सहायक कंपनी सेनवियोन ने सोमवार को कहा कि उसने ब्रिटेन की चार कंपनियों के साथ समझौता किया है, जिसके तहत वह 63.5 मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए टर्बाइनों की आपूर्ति करेगी। इस बिजली की आपूर्ति ब्रिटेन के 38 हजार घरों में होगी। यह जानकारी सुजलॉन ने एक बयान जारी कर सोमवार को दी। सेनवियोन ने पवन ऊर्जा उत्पादन करने वाली तीन कंपनियों से सेवा और रखरखाव संबंधी समझौता भी किया है। सेनवियोन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंड्रियास नाउएन ने कहा, ""हम ब्रिटेन में और चार टर्बाइन समझौता होने को लेकर काफी उत्साहित हैं, जिनमें आरईएस के साथ हुआ प्रथम समझौता भी शामिल है।" सेनवियोन जिन चार कंपनियों को टर्बाइनों की आपूर्ति करेगी, उनमें शामिल हैं- आरईएस, रीप्स मॉस, न्यू एल्बियोन और वाटफोर्ड लॉज। सेनवियोन ने 10 साल पहले समुद्र में लगाए जाने वाले अधिक मेगावाट वाले टर्बाइन लांच किया था और समुद्र में ऎसे 130 से अधिक टर्बाइन लगाए हैं।