सन फार्मा-रैनबैक्सी विलय: नई टीम हुई तैयार
Source : business.khaskhabar.com | Mar 12, 2015 | 

नई दिल्ली। रैनबैक्सी लैबोरेटरीज के अधिग्रहण को आगे बढाते हुए सन फार्मा ने दोनों संगठनों के कारोबारों का नेतृत्व करने के लिए दिलीप सांघवी के पुत्र आलोक सांघवी सहित शीर्ष कार्यकारियों की एक टीम तैयार की है। इस टीम में मुख्य रूप से सन फार्मा के प्रतिनिधियों के अलावा रैनबैक्सी से अनुभवी कार्यकारी भी शामिल हैं। आलोक उभरते बाजारों में कारोबार का नेतृत्व करेंगे, जबकि सन फार्मा के भारतीय कारोबार के प्रमुख अभय गांधी दोनों कंपनियों के घरेलू कारोबारों को देखेंगे।